नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4 में कुछ शर्तों के साथ दिल्ली के बाजार और दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में ईवन तारीख वाले दिन ईवन नंबर की दुकानें खुलेगी और ऑड नंबर वाली तारीख के दिन ऑड नंबर की दुकानें खुलेंगी.
मंगलवार को दिल्ली में बाजार और दुकानें खुली नजर आने लगी. दिल्ली की भगीरथ पैलेस मार्केट भी खुल गई. ये इलेट्रॉनिक की एक बड़ी मार्केट है. इस मार्केट में हर तरह का इलेट्रॉनिक का सामान मिलता है. इस मार्केट में करीब 3000 दुकानें हैं, लेकिन इस मार्केट में सबसे बड़ी समस्या ये है कि दुकानों का कोई नंबर नहीं है. इसलिए यहां के मार्केट वालों ने खुद दुकानों की नंबरिंग की है.
सभी दुकानों को ईवन ऑड नंबर दिया गया है. यहां दुकानों को एक और दो नंबर दिया गया है. यानी एक ईवन नंबर और एक ऑड नंबर. मंगलवार को सभी दुकानों पर नंबरिंग की गई. भागीरथ पैलेस मार्केट के प्रेसिडेंट भारत आहूजा के मुताबिक, "ये डिसीजन दिल्ली सरकार के आदेश के बाद लिया गया है. क्योंकि यहां पर जो दुकानें हैं, वह बिल्डिंग के अंदर हैं और सिर्फ बिल्डिंग के ही नंबर हैं, दुकानों पर नंबर नहीं है इसलिए दुकानदारों से बात करके सभी दुकानों की नंबरिंग की गई है, ताकि किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा लगातार दुकानदारों को दुकानें सैनिटाइज़ करने के लिए भी कहा जा रहा है."
वहीं, दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार चांदनी चौक भी खुला नजर आया. यहां भी कपड़े की दुकानें खुली हुई नज़र आईं. चांदनी चौक मार्केट के वाइस प्रेसिडेंट भगवान बंसल ने बताया कि यहां 63 अलग-अलग मार्केट हैं और यहां भी दुकानों पर नंबर नहीं है. लिहाजा सभी से बात करके यहां भी दुकानों पर नंबरिंग की जा रही है. सोमवार को 1, 3, 5, 7 और 9 नम्बर की दुकाने खुलेंगी. 2, 4, 6, 8 और 10 नम्बर दुकानें मंगलवार को खुलेंगी.
भगवान बंसल के मुताबिक "चांदनी चौक हिंदुस्तान की सबसे बड़ी होलसेल की मार्केट है. कपड़े, ज्वेलरी, पेपर, इलेट्रॉनिक, हार्डवेयर हर तरह की दुकान चांदनी चौक मार्केट में मौजूद है. करीब एक लाख से ज्यादा दुकानें हैं, खुल गई हैं और खोली भी जा रही हैं. इनका कहना है कि अभी कुछ दिन व्यापार नहीं रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं."