जयपुरः लॉकडाउन के चलते पिछले 70 दिनों से कर्फ्यू में चल रहे जयपुर के पुराने इलाके में अनलॉक 1 के शुरू होते ही रौनक लौट रही है. राज्य सरकार ने भी बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पर्यटन स्थलों, किले और महलों को सैलानियों के लिए खोलने की तैयारी कर ली है.
जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवा महल में लंबे समय बाद लोक कलाकारों की गतिविधियां दिखाई देने लगी हैं. क़रीब 67 दिनों बाद हवा महल में ये नज़ारा दिखा. पर्यटन विभाग ने यहां सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. मंगलवार से जब सैलानी यहां आएंगे, तो उन्हें रंगारंग कार्यक्रम अलग-अलग पुरातत्व स्मारकों पर दिखाई देंगे.
पुरातत्व स्मारकों में पहले दो हफ्ते तक पर्यटकों को प्रवेश मुफ्त रहेगा. इसके बाद तीसरे हफ्ते पर्यटकों से सिर्फ़ आधा प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. हवा महल में पिछले कई सालों से टूरिस्ट गाइड का काम कर रहे राजकुमार शर्मा के मुताबिक पिछले दो ढाई महीनों से आमदनी बंद हो चुकी है और उधार लेकर घर खर्च चलाया है. अब उम्मीद बंधी है कि सब कुछ पहले जैसा हो सकेगा.
पुरातत्व स्मारकों को आम पर्यटकों के लिए खोलने से पहले प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रहा है. पर्यटन स्थल में प्रवेश से पहले सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर जैसी तमाम आवश्यक बातों का ध्यान रखा जा सके इसकी पूरी तैयारी है.
दूसरी तरफ़ दो महीने से कर्फ्यू में चल रहे जयपुर के परकोटे इलाके में अब सामान्य कामकाज शुरू हो रहा है. पुराने जयपुर के रामगंज इलाक़े में एक के बाद एक सैंकड़ों कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद पूरे परकोटे में कर्फ़्यू लागू करना पड़ा था.
अब प्रशासन ने जौहरी बाज़ार, किशन पोल बाज़ार, चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया बाज़ार समेत कई बाज़ार खोलने की अनुमति दे दी है. सोमवार को बाज़ारों में दुकाने खुलीं और बाज़ारों में भीड़-भाड़ भी दिखने लगी.
दुकानदार अपने दुकानों को संभालते नज़र आए. हालांकि अभी कपड़े और जेवरात की दुकानों से ग्राहक नदारद हैं, लेकिन कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्दी ही ग्राहक बढ़ेंगे.
जौहरी बाज़ार के कपड़ा कारोबारी संदीप ने जब अपनी दुकान 70 दिनों बाद खोली, तो उन्होंने दुकान का हाल देखकर अपना माथा पकड़ लिया. चूहों ने उनका लाखों का माल कुतर डाला. दूसरे कारोबारी भी लॉकडाउन में हुए नुक़सान से परेशान दिखे. अब लोगों की उम्मीद बस इसी पर टिकी है कि जल्द सब पटरी पर लौट आए.
जम्मू कश्मीर में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, स्थिति को देखते हुए होगा आगे का फैसला