श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग किस्म के लोग एक मासूम को बुरी तरह के पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस वक्त से घटना घट रही थी उस वक्त वहां पर काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने भी मासूम बच्चे को इन लोगों से बचाने की जहमत नहीं उठाई.
दरअसल श्रावस्ती के इकौना थाने के सेमरी गणेशपुर इलाके में महज तीन किलो धान की चोरी के शक में इस मासूम को बुरी तरह पीटा गया. मासूम बच्चा अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा.
सरोज नाम के शख्स का आरोप था कि विकास ने उसके यहां से तीन किलो धान चोरी किया है. सरोज ने विकास को पेड़ से बांध कर पीटा और बाल पकड़ कर घसीटा. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.
एसएसपी का कहना है कि पूरा मामला उनकी जानकारी में आ गया है और उन्होंने वीडियो भी देखा है. जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी सांसद से बोला ठग- पार्लियामेंट से बोल रहा हूं, बैंक खाते की डिटेल बताओ
बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा- अयोध्या में विवादित स्थल पर लगे भगवान बुद्ध की प्रतिमा