सेना के साहस का अपमान कर रहे हैं एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के समर्थक- श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सपा-बीएसपी और कांग्रेस के समर्थक सेना के साहस का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता अपने वोट से उन्हें करारा जवाब देगी.
लखनऊ: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने संबंधी, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण जो लोग सेना को बदनाम कर रहे हैं, जनता अपने वोट से उन्हें करारा जवाब देगी.
ऊर्जा मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि अपने अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस सैन्यकर्मियों का मनोबल गिराने में संलग्न है. सपा-बीएसपी और कांग्रेस के समर्थक ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं और सेना के साहस का अपमान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब समूचा विश्व हमारे साथ है. आतंकवाद पर जब हमने आक्रामक रूख अपनाया तो ऐसी बयानबाजी की जा रही है. एयर स्ट्राइक कर भारत ने विश्व को संदेश दिया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने कहा है कि अगर भारतीय वायुसेना ने 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. वह बस इतना जानना चाहते हैं कि क्या इसके और तथ्य मुहैया कराये जा सकते हैं?
उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के कारण उन्हें यह जानने का हक है और अगर वह इसके बारे में पूछ रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह राष्ट्रवादी नहीं हैं.
बयान पर बवाल: सैम पित्रोदा और राम गोपाल यादव की बयानबाजी शर्मनाक- महेंद्र नाथ पांडे
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर गड़ाईं आंखें, 2019 में क्या होंगे नतीजे
सीएम योगी का बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जवाब- चौकीदार के अलर्ट होने से चोर बेचैन हो गये हैं
राम गोपाल यादव का बयान घटिया राजनीति का उदाहरण, देश से माफी मांगनी चाहिए- योगी