एक्सप्लोरर
Advertisement
रहस्यमय बुखार से हो रही मौतों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह- अधिकतर मौत नेचुरल
यूपी के कई जिलों में रहस्यमय बुखार से हो रही मौतों के मामले में योगी सरकार ने अपनी सफाई पेश की है. योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बारे में दावा करते हुए कहा है कि इनमें से ज़्यादातर मौतें स्वाभाविक यानी नेचुरल हैं.
इलाहाबाद: यूपी के कई जिलों में रहस्यमय बुखार से हो रही मौतों के मामले में योगी सरकार ने अपनी सफाई पेश की है. योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बारे में दावा करते हुए कहा है कि इनमें से ज़्यादातर मौतें स्वाभाविक यानी नेचुरल हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ मौतें बाढ़ में पैदा हुई बीमारियों की वजह से हुईं हैं, जबकि बाकी मामलों में जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकता है.
सिद्धार्थनाथ का दावा है कि बारिश के सीजन और उसके बाद पैदा होने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर यूपी सरकार ने पहले ही योजना तैयार कर ली थी और स्वास्थ्य विभाग इसी योजना के मुताबिक़ काम भी कर रहा है.
इलाहाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूरे यूपी में पैरा मेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे अलग अलग शिफ्ट में काम कर रहा है. सभी को दवाएं व ज़रूरी किट मुहैया करा दी गई है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सीजन में बीमार होने पर झोलाछाप डाक्टर के पास न जाएं और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ही जाएं.
कई अस्पतालों में जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किये जाने के मामले में मंत्री सिद्धार्थनाथ ने कहा कि सभी अस्पतालों में एक्सट्रा बेड लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं और इसके लिए अस्पतालों को अतिरिक्त फंड भी मुहैया करा दिया गया है.
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का एक्टिव सर्विलांस व इससे हुई मौतों का डेथ आॅडिट नियमित रूप से कराया जा रहा है। किसी भी अन्य जनपद में आउटब्रेक/संक्रामक रोगों के प्रसार की कोई रिपोर्ट नहीं है l @MhfwGoUP @nhm_up @UPGovt @BJP4UP
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) September 19, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement