लखनऊ: सरकारी बंगले के लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सबके निशाने पर हैं. सोशल मीडिया में तो उनका जम कर मज़ाक़ उड़ रहा है. किसी ने स्वीमिंग पूल को लेकर ताने मारे तो कुछ लोग साइकिल ट्रैक उखाड़ लेने पर उनकी चुटकी ले रहे हैं. अखिलेश के समर्थक भी उनके बचाव में उतर गए हैं, घर में बने मंदिर की तस्वीर पोस्ट की गई है. ये बताया जा रहा है कि कर डिंपल यादव जहॉं पूजा करती थीं, उसे भी साथ नहीं ले गईं.
लोकगायिका मालिनी अवस्थी अखिलेश यादव का नाम लिए बिना हमला बोला है. मालिनी ने ट्वीट किया, ''अफ़सर का चरित्र बस देखना समझना हो, बस उसके छोड़े गए आवास की स्थिति से देखो, समझो.'' अखिलेश ने हफ़्ते भर पहले ही लखनऊ का सरकारी बंगला ख़ाली किया है. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें 4 विक्रमादित्य मार्ग वाली कोठी मिली थी. बीते शनिवार को राज्य संपत्ति विभाग ने इस घर तो मीडिया के लिए खोल दिया, पता चला कि ख़ाली करने से पहले घर में कई जगह तोड़ फोड़ हुई है.
बीजेपी का आरोप है कि सरकारी पैसे से लगे बाथरूम के फिटिंग तक उखाड़ लिए गए. अब मालिनी अवस्थी भी इस आरोप प्रत्यारोप के जंग में कूद पड़ी हैं. वे योगी सरकार में सबसे ताक़तवर आईएएस अफ़सरों में से एक अवनीश अवस्थी की पत्नी हैं. सूचना, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य और यूपीडा जैसे महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव की ज़िम्मेदारी उनके पति अवनीश के पास है.
कहा जाता है कि पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय की भी उन पर मेहरबानी रही है. ऐसे में अखिलेश यादव पर मालिनी अवस्थी के ट्वीट को लेकर तरह तरह की चर्चा है. राजनैतिक गलियारों में और अफ़सरों के बीच भी मालिनी अवस्थी का ट्वीट चर्चा में है. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गोरखपुर महोत्सव से लेकर तमाम सांस्कृतिक आयोजनों में मालिनी मौजूद रहती हैं. वे चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं. बीजेपी और मोदी सरकार के समर्थन में मालिनी आगे रहती हैं. उनके सीनियर आईएएस अफ़सर पति अवनीश अवस्थी की गिनती योगी आदित्यनाथ के सलाहकारों में होती है.