नई दिल्ली: स्वामी चिन्मयानंद केस में बुधवार को एसआईटी ने शाहजहांपुर सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आपको बता दें कि इस आरोप पत्र में 4700 पन्ने हैं.


ऐसे किया आरोप पत्र दाखिल-


एसआईटी सबसे पहले आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को सीजीएम कोर्ट लेकर आई. इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद से आरोप पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए. हस्ताक्षर के बाद चिन्मयानंद को वापिस जेल में भेज दिया गया. इसके बाद छात्रा, उसके साथी संजय, विक्रम और सचिन को कोर्ट में लाया गया.


इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. कोर्ट में एसआईटी ने शाहजहांपुर में दर्ज 2 मुकदमों की सुनवाई की. यह सुनवाई करीब 2 महीने के बाद पूरी हुई है. सुनवाई के दौरान 105 लोगों से पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए हैं.


चिन्मयानंद पर हाल ही में लॉ की एक छात्रा ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद छात्रा कई दिनों तक लापता रही. बाद में मीडिया में मामला सामने आने के बाद छात्रा राजस्थान में मिली. पीड़िता चिन्मयानंद के ही लॉ कॉलेज की छात्रा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रा के आरोपों की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की है.