लखनऊ: यूपी के बीजेपी विधायकों को लगातार धमकी मिल रही है. करीब 20 से अधिक विधायकों को अभी तक धमकी मिल चुकी है. प्रदेश भर के बीजेपी विधायकों में इस बात की चर्चा है. सभी विधायकों ने इस बारे में संबंधित पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है.


पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस प्रकरण पर खुद सीएम योगी भी निगाह रखे हुए हैं. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में जल्द एक्शन को कहा है. इसके तुरंत बाद ही एसआईटी का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच करेगी.


एसटीएफ आईजी अमिताभ यश के नेतृत्व में यह एसआईटी काम करेगी. पुलिस जांच कर रही है कि ये मैसेज वाकई विदेश से भेजा गया है या फिर किसी तकनीक के माध्यम से नंबर विदेश का दिखाया गया है.


कानपुर में है भगवान जगन्नाथ का अनोखा मंदिर, जो बताता है कब आएगा मानसून

इन सभी विधायकों से दुबई के एक बिटकॉईन अकाउंट में पैसा डालने को कहा गया है. सभी को एक जैसे ही मैसेज भेजे गए हैं. सभी को व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजे गए हैं. सभी से कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो एक-एक करके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.


जिस अपराधी के नाम से ये संदेश भेजे गए हैं वह अली बुदेश भाई खुद को बाबा कहलवाना पसंद करता है और मिडिल ईस्ट में कहीं रहता है. वैसे उसके गैंग के मुख्य ठिकाना बहरीन है. मुंबई के कई फिल्मी सितारों से भी ये शख्स रंगदारी मांग चुका है.