सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गोंदलामऊ इलाके में बैसनपुरवा मोड़ के पास सोमवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी. इस हादसे में 26 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज चल रहा है.
जानकारी मिली है कि रेउसा से चलकर नैमिष जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सोमवार देर रात बैसनपुरवा मोड़ के करीब अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में बस सवार की 26 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों- धन्नो पत्नी हरद्वारी, रामप्यारी पत्नी संतू (निवासी भिठौली), महेश्वर, नफीस अहमद और तेजवती को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं रंगीली देवी, रामखेलावन, रामकेशन, जगरानी, रामनरेश, रामकुमार, रंजित, रामअवतार, अंकुर, दिनेश, बैजनाथ, नंदनी, धरमादेवी, लक्ष्मी देवी, प्यारेलाल, शिवानी, आशादेवी बैजनाथ, केशवराम, नंदरानी और मूला का उपचार सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.