अमेठी: अमेठी लोकसभा सीट पर देश भर की निगाहें लगी हुई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. आज अमेठी में वोट डाले जा रहे हैं. स्मृति ईरानी से एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए.


स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ना केवल राहुल लापता सांसद हैं बल्कि लापता प्रत्याशी भी हैं. जनता किसलिए वोट देती है ताकि वो इटली घूम सकें. जनता किसलिए वोट देती है ताकि वो जेएनयू जाकर भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा दे सकें.

बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा,"जनता किसलिए वोट देती है ताकि उनके अस्पताल में गरीब जाए आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर और वो उसको मरने दें. ये है राहुल गांधी की हकीकत. अब अमेठी की जनता जाग गई है."

उन्होंने कहा,"20 दिन में अगर तीन लाख लोग राहुल गांधी के खिलाफ खड़े हो गए तो इसका मतलब क्या है. राहुल गांधी यहां आते नहीं और आते हैं तो महज 50 लोग उनके साथ होते हैं, इसका मतलब क्या है."

प्रियंका गांधी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,"कैंडिडेट कौन है, वो इतने कमजोर हैं क्या कि उनको बहन के सहारे की जरूरत है. नेता वो है जो दूसरों को सहारा देता है वो नहीं जो दूसरों से सहारा मांगता है. वो भाई-बहन घूम रहे हैं, मैं अकेली घूम रही हूं, तो चुनौती किसके लिए है."

उन्होंने कहा," एक साधारण व्यक्ति एक नामदार निकम्मे को चुनौती दे सकता है इस देश में, ये प्रमाणित हो गया है अमेठी में."

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक गरीब शख्स अस्पताल गया था लेकिन उसे वहां भर्ती नहीं किया गया, कहा गया कि अस्पताल राहुल गांधी का है. आयुष्मान भारत के कार्ड के बाद भी भर्ती नहीं किया गया और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई.

2014 में राहुल गांधी से हार गई थीं स्मृति ईरानी

2014 में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी, कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी से हार गई थीं. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अमेठी से नाता नहीं तोड़ा. पिछले पांच साल में कई बार वे अमेठी आईं. हालांकि प्रियंका गांधी ने अपनी सभाओं में साफ कहा कि राहुल उनसे अधिक बार जनता के बीच में आए.

हाल ही में राहुल गांधी ने व्यक्तिगत अपील वाली चिट्ठियां भी अमेठी में बंटवाई थीं और लोगों को परिवार का हिस्सा बताया था. प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी के लिए गांव-गांव घूम कर प्रचार किया है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस बाद दो सीटों से पर्चा भरा था. वे केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.