नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का कुनबा दिन-प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में जेडीयू के बाद अब तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके भी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो देश की 74 फीसदी आबादी पर एनडीए का राज होगा.
देश की 74 फीसदी आबादी पर एनडीए का राज
अभी यूपी, महाराष्ट्र सहित देश के तेरह राज्यों में बीजेपी का राज है. जो कि देश की आबादी का 53.26 फीसदी है. इसके अलावा पांच राज्यों में अभी बीजेपी की सहयोगियों का राज है. इनमें आंध्र, जम्मू, सिक्किम, नागालैंड और बिहार शामिल हैं. अब इसमें तमिलनाडु जुड़ता है तो बीजेपी सहयोगियों का राज देश की 20.52 फीसदी आबादी पर हो जाएगा. और तब बीजेपी और सहयोगियों को जोड़ दें तो देश की करीब 74 फीसदी आबादी पर एनडीए का राज होगा.
सासंदों के लिहाज से BJP और कांग्रेस के बाद AIADMK सबसे बड़ी पार्टी
सूत्रों को मुताबिक इसी हफ्ते AIADMK एनडीए में शामिल हो सकती है. आपको बता दें कि देश की लोकसभा में सासंदों के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस के बाद AIADMK सबसे बड़ी पार्टी है. AIADMK के लोकसभा में 37 सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में 13 सांसद है. AIADMK ने तमिलनाडु में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 130 सीटें AIADMK के पास है.
मोदी सरकार को राज्यसभा में हो सकता है बड़ा फायदा
बिहार में जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद अब अगर AIADMK भी एनडीए में शामिल हो जाती है तो सरकार को राज्यसभा में इसका बड़ा फायदा हो सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, और गोवा में बीजेपी की सरकार है. वहीं, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल और अब बिहार में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार है.