Surya Grahan Timing and Time Table: सूर्यग्रहण आज जब साल 2020 के पहले सूर्यग्रहण का सूतक शुरू होने के साथ ही जब ग्रहण लगने का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है तब यह बात सबसे प्रमुख हो जाती है कि आखिर यह सूर्यग्रहण भारत के किन-किन शहरों में दिखाई देगा. आईए जानें.
भारत के इन-इन स्थानों पर दिखाई पड़ेगा सूर्यग्रहण- कल यानि कि 21 जून दिन रविवार को लगने वाला चूड़ामणि / कंकड़ / रिंग ऑफ़ फायर / वलयाकार सूर्यग्रहण भारत के कुल लगभग 66 शहरों में दिखाई पड़ेगा. यह सूर्यग्रहण देश के उत्तरी भाग के प्रदेशों जैसे कि उत्तराखण्ड, राजस्थान और हरियाणा के कुछ भागों में सुबह के टाइम बहुत साफ दिखाई पड़ेगा. इसके अलावा देश के बाकी हिस्से जैसे-देहरादून, कुरुक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा, सूरतगढ़ आदि में यह सूर्यग्रहण एक पतली पट्टी अथवा नैरो लाइन के रूप में (आंशिक सूर्यग्रहण) दिखाई पडेगा. वे प्रमुख स्थान जहाँ जितने प्रतिशत सूर्यग्रहण दिखाई पड़ने की संभावना है.
स्थान के नाम जितने प्रतिशत में लगेगा सूर्यग्रहण
देश की राजधानी दिल्ली 94 प्रतिशत
गुवाहाटी 80 प्रतिशत
पटना 78 प्रतिशत
सिलचर 75 प्रतिशत
कोलकाता 66 प्रतिशत
मुम्बई 62 प्रतिशत
बैंगलोर 37 प्रतिशत
चेन्नई 34 प्रतिशत
पोर्ट ब्लेयर 28 प्रतिशत
नोट: यह सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 09 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा. वहीँ सूर्यग्रहण का वलयाकार रूप लगभग 10 बजकर 19 मिनट पर शुरू होना दिखाई पड़ेगा जो कि दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक दिखाई देगा. उसके बाद यह वलयाकार रूप समाप्त हो जायेगा. इन-इन देशों में भी दिखाई पड़ेगा सूर्यग्रहण- 21 जून को लगने वाला यह सूर्यग्रहण भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी दिखाई पड़ेगा. जैसे कांगो, सूडान,  इथियोपिया, यमन, सऊदी अरब, ओमान और पाकिस्तान के साथ–साथ अफ्रीका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया के उत्तरी भागों में यह सूर्यग्रहण आंशिक रूप में दिखाई पड़ेगा. भूल कर भी खुली आँखों से देखें सूर्यग्रहण- सूर्यग्रहण को कभी भी खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए. इसका कारण यह है कि सूर्यग्रहण के समय सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती हैं जो आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं. इन पराबैंगनी किरणों से आँखों को नुकशान होने की अधिक संभावना रहती है. इसलिए कभी भी सूर्यग्रहण को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए. इसीलिए सूर्यग्रहण को देखने के लिए एल्युमिनेटेड मायलर अथवा ब्लैक पॉलिमर अथवा शेड नम्बर 14 के वेल्डिंग ग्लास अथवा टेलिस्कोप के द्वारा सफ़ेद बोर्ड पर सूर्य के इमेज को प्रोजेक्ट करके उचित फ़िल्टर का उपयोग करते हुए इसे देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण का आपके शहर में समय         
शहर प्रारंभ का समय समाप्त का समय
अमृतसर सुबह 10:19 दोपहर 13:42
अयोध्या सुबह 10:29 दोपहर 14:01
आजमगढ़ सुबह 10:31 दोपहर 14:04
आरा सुबह 10:34 दोपहर 14:07
कोलकाता सुबह 10:46 दोपहर 14:17
गया सुबह 10:36 दोपहर 14:09
गोरखपुर सुबह 10:32 दोपहर 14:05
चेन्नई सुबह 10:22 दोपहर 13:41
जालंधर सुबह 10:20 दोपहर 13:44
डिब्रूगढ़ सुबह 11:07 दोपहर 14:30
दिल्ली और NCR सुबह 10:20 दोपहर 13:48
पटना सुबह 10:37 दोपहर 14:09
प्रयाग सुबह 10:28 दोपहर 14:01
बंगलोर सुबह 10:12 दोपहर 13:31
बलिया सुबह 10:35 दोपहर 14:06
मुंबई सुबह 10:01 दोपहर 13:28
रांची सुबह 10:37 दोपहर 14:10
लखनऊ सुबह 10:27 दोपहर 13:59
वाराणसी सुबह 10:31 दोपहर 14:04
सूरत सुबह 10:03 दोपहर 13:31
हरिद्वार सुबह 10:24 दोपहर 13:51
हरिद्वार सुबह 10:23 दोपहर 13:50