Delhi NCR Surya Grahan date & Time 2020: कुछ ही घंटों में 2020 का सबसे लंबा और साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा रहा है. यह सूर्यग्रहण दिल्ली NCR सहित देश के लगभग सभी शहर इस ग्रहण की चपेट में आयेंगें.  ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस सूर्यग्रहण के समय ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है जो  इसके 500 साल में पहले बना था.  भारत में इस सूर्य ग्रहण का प्रारंभ सुबह 10 बजाकर 20 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर बाद 1 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इसके कुप्रभाव से बचने के लिए इस दौरान लोगों को हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद लोगों को स्नान जरूर करना चाहिए इसके बाद दान पुण्य करें. जो लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं उन्हें इससे लाभ होगा.   साल का पहला और सदी का दूसरा सूर्य ग्रहण ज्योतिषाचार्यों का मत है कि इस तरह का दुर्लभ सूर्य ग्रहण इस सदी का दूसरा और इस साल का पहला सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण भारत में करीब 3 घंटे तक रहेगा. इस दौरान लोग अपने घरों में रहें. अपने भगवान को साफ़ कपड़े से ढक दें. तथा कोई भी वर्जित काम न करें. ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान और दान करें. करें गायत्री मंत्र हनुमान चालीसा का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र का जाप, होगा शुभ भारत में सूर्यग्रहण सुबह 10 बजकर के बाद से शुरू हो गया है. इसके कुप्रभाव से बचनें के लिए सूर्यग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा इस बीच लोग लगातार गायत्री मंत्र जिसे सविता मंत्र कहते हैं. और महामृत्युंजय मंत्र (मृत्यु को जीतने वाला महान मंत्र) जिसे त्रयंबकम मंत्र भी कहा जाता है, का जाप कर सकते हैं. इसके जप से लोगों की कुंडली में स्थिति ग्रहों का कुप्रभाव कम हो जाता है. महामृत्युंजय मंत्र  के जप से भूत-प्रेत बाधा भी समाप्त होती है. सूर्य ग्रहण का आपके शहर में समय         
शहर का नाम सूर्यग्रहण के प्रारंभ का समय सूर्यग्रहण के समाप्त का समय
अमृतसर सुबह 10:19 दोपहर 13:42
अयोध्या सुबह 10:29 दोपहर 14:01
आजमगढ़ सुबह 10:31 दोपहर 14:04
आरा सुबह 10:34 दोपहर 14:07
कोलकाता सुबह 10:46 दोपहर 14:17
गया सुबह 10:36 दोपहर 14:09
गोरखपुर सुबह 10:32 दोपहर 14:05
चेन्नई सुबह 10:22 दोपहर 13:41
जालंधर सुबह 10:20 दोपहर 13:44
डिब्रूगढ़ सुबह 11:07 दोपहर 14:30
दिल्लीऔर NCR सुबह 10:20 दोपहर 13:48
पटना सुबह 10:37 दोपहर 14:09
प्रयाग सुबह 10:28 दोपहर 14:01
बंगलोर सुबह 10:12 दोपहर 13:31
बलिया सुबह 10:35 दोपहर 14:06
मुंबई सुबह 10:01 दोपहर 13:28
रांची सुबह 10:37 दोपहर 14:10
लखनऊ सुबह 10:27 दोपहर 13:59
वाराणसी सुबह 10:31 दोपहर 14:04
सूरत सुबह 10:03 दोपहर 13:31
हरिद्वार सुबह 10:24 दोपहर 13:51
हरिद्वार सुबह 10:23 दोपहर 13:50
यह सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 09 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा. वहीँ सूर्यग्रहण का वलयाकार रूप लगभग 10 बजकर 19 मिनट पर शुरू होना दिखाई पड़ेगा जो कि दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक दिखाई देगा. उसके बाद यह वलयाकार रूप समाप्त हो जायेगा.