लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आस-पास के जिलों में गुरुवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बदली छाई हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप-छांव का दौर जारी रहेगा और कुछ जिलों बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, फैजाबाद में सामान्य बारिश भी हो सकती है.
कार की टक्कर से कई फुट दूर गिरी मासूम, सीसीटीवी में कैद हुआ एक्सीडेंट का वीडियो
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक बदली का असर रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
संस्कृति के मर्डर से पहले नहीं हुआ था रेप, फ़ोरेंसिक रिपोर्ट से हुआ खुलासा
लखनऊ के अलावा गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.