वाराणसी: बेटा अपनी अय्याशियों में ऐसा फंसा कि कर्जदार हो गया. फिर कलियुगी बेटे ने कर्ज के दलदल से निकलने के लिए एक खौफनाक साजिश रच डाली. बीती 8 मई को फूलपुर निवासी बुजुर्ग मूलचंद में अपने जवान बेटे रविन्द्र के किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इसी बीच मूलचंद को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए कॉल आनी शुरू हो गई. बुजुर्ग और लाचार बाप ने जैसे-तैसे 50 हजार रुपए की रकम फिरौती मांगने वाले को दे दी. पुलिस ने इस मामले में सर्विलांस शुरू किया तो फिरौती मांगने वाले की लोकेशन इलाहाबाद मिली.


पुलिस ने दर्ज कर लिया था गुमशुदगी का मामला


वाराणसी के एसपी रूरल अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस शुरू से ही मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी. पुलिस ने मूलचंद की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब मूलचंद को दस लाख की फिरौती के लिए कॉल्स आनी शुरू हो गईं.



बेटे ने खुद ही रची थी अपने किडनैपिंग की साजिश
छानबीन और सर्विलांस में पता चला कि जिस नंबर से कॉल आ रही थी, वह इलाहाबाद के एक होटल के एम्प्लॉयी का है. पुलिस लोकेशन ट्रेस होने के बाद इलाहाबाद के उस होटल पहुंची. होटल पहुंचते ही सारा मामला खुल गया. फिरौती के लिए कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि वह रविन्द्र ही था. उसने अपने किडनेपिंग की साजिश खुद ही रची थी ताकि अपने पिता से 10 लाख रुपये वसूल सके.


रविन्द्र ने कबूल लिया अपना गुनाह
पुलिस की गिरफ्त में आने बाद रविन्द्र ने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था और वह उसे चुका पाने की स्थिति में नहीं था. इसीलिए उसने अपने ही पिता से फिरौती के रूप में 10 लाख रुपए वसूलने के लिए अपने किडनेपिंग का ताना-बाना बुना. उसने बताया कि वह 8 मई को अपनी बाइक गांव के बाज़ार में पार्क कर वाराणसी शहर चला आया. यहां से वह इलाहाबाद निकल गया. वहां पहुंच उसने एक होटल में कमरा बुक किया. इसी कमरे से वह अपनी आवाज़ बदल अपने पिता को फिरौती के लिए कॉल्स करता रहा. इस बीच उसके पिता ने फिरौती के नाम पर 50 हज़ार रुपए की एक किश्त दे भी दी थी.


अपनी ही किडनैपिंग की साजिश के चलते हो गई जेल


पुलिस ने रविन्द्र पर अपहरण और फ्रॉड की भी धाराएं लगा कर उसे जेल भेज दिया है. पहले जहां रविन्द्र पर सिर्फ कर्ज का बोझ था, अब वहीं उस पर अपनी ही किडनैपिंग की साजिश और फ्रॉड का केस भी लद गया है.