सोनभद्र: चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, एक हत्यारा गिरफ्तार, दो फरार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार को चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार को चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद (40) ग्रेवाल पार्क में वॉलीबाल खेल रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकघारियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.
इम्तियाज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है. दो अन्य संदिग्ध फरार हैं. इम्तियाज खान को दूसरी बार नगर पंचायत प्रमुख चुना गया था. पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ हत्या के बाद इलाके में उपजे तनाव को कम करने की कोशिश में जुटे है.
चश्मदीदों के मुताबिक इम्तियाज ने मौके से भागने की भी कोशिश की लेकिन बदमाशों ने घेर कर उन्हें मार डाला. घायल इम्तियाज को लेकर लोग अस्पताल भी पहुंचे और वहां से उन्हें वाराणसी के लिए रवाना भी किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पकड़े गए बदमाश ने अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है. पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर हत्या का कारण क्या है. हत्यारों ने कार्बाइन का इस्तेमाल कत्ल के लिए किया है. इन लोगों के पास इस तरह के हथियार कहां से आए, ये भी पुलिस के लिए बड़ा सवाल है.