सोनिया गांधी के पास 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति, 2014 में थी 9.28 करोड़
रायबरेली सीट से नामांकन भरने के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है. 2014 के आम चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी.
रायबरेली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुरुवार को रायबरेली सीट से नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है. 2014 के आम चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी.
गांधी के शपथपत्र के अनुसार उनके पास 4.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. सोनिया गांधी के पास 60 हजार रुपये नकद और बैंक में 16.5 लाख रुपये जमा है.
उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है. सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है.
सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं. उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है.
2014 के हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड़ रूपये की घोषित की थी जिसमें 1267.3 ग्राम सोना, 88 किलोग्राम चांदी तथा बैंक में जमा 66 लाख रूपयों समेत कुल 2.81 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल थी. यूपीए अध्यक्ष के पास जो आभूषण हैं उनकी कीमत 59,97,211 रुपये है.
सोनिया गांधी के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जो बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल किया है.
पर्यटक बंदरों को फ्रूटी देते हैं जो उन्हें बर्बाद कर रहा है, उन्हें सिर्फ फल दीजिए- हेमा
पोलिंग बूथ पर बीजेपी और एसपी-बीएसपी समर्थकों के बीच जमकर पथराव
अली-बजरंगबली पर योगी को, तो मुस्लिम वोट की मांग पर मायावती को EC का नोटिस
यूपी की आठ सीटों पर शाम छह बजे तक हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान
20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट, ग्रेस के नियम में बदलाव