इलाहाबाद: सोनिया गांधी ने अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली में आज सुबह हुए ट्रेन हादसे पर अफ़सोस जताया है. ट्रेन हादसे से दुखी सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में अपने स्वागत व अभिवादन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
उन्होंने न तो एयरपोर्ट पर किसी से फूलों का गुलदस्ता लिया और न ही अपने पैतृक आवास स्वराज भवन में. इतना ही नहीं सोनिया ने एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे पार्टी नेताओं को नारेबाजी करने से भी रोक दिया.
सोनिया गांधी सुबह करीब दस बजे इलाहाबाद के बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचीं. यहां कांग्रेस के कई नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, लेकिन सोनिया ने किसी से फूलों का गुलदस्ता नहीं लिया. इतना ही नहीं सोनिया ने नारेबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को भी ऐसा करने से रोक दिया.
एयरपोर्ट की लॉबी में वह सीधे गाड़ी पर बैठीं और अपने पैतृक आवास स्वराज भवन के लिए रवाना हो गईं. सोनिया ने नारेबाजी कर रहे पार्टी नेताओं को रायबरेली ट्रेन हादसे की वजह से रोक दिया और कहा कि वह इस हादसे से दुखी हैं और सभी को पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
सोनिया ने स्वराज भवन में भी किसी कांग्रेसी नेता से मुलाक़ात नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक़ इलाहाबाद का आज का कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद सोनिया रात को या फिर कल सुबह रायबरेली जाकर पीड़ित परिवारों व घायलों से मुलाक़ात कर सकती हैं.
सोनिया गांधी को आज इलाहाबाद में कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक में शामिल होना है. इसके अलावा उन्हें ट्रस्ट द्वारा संचालित कमला नेहरू हॉस्पिटल में शुरू हो रही नई सेवाओं की शुरुआत करेंगी. इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज शाम पांच बजे इलाहाबाद आ रहे हैं. दोनों को रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होना है.
रायबरेली ट्रेन हादसे पर सोनिया ने जताया अफसोस, स्वागत-अभिवादन के कार्यक्रम किए रद्द
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Oct 2018 01:14 PM (IST)
सोनिया गांधी ने अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली में आज सुबह हुए ट्रेन हादसे पर अफ़सोस जताया है. ट्रेन हादसे से दुखी सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में अपने स्वागत व अभिवादन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -