पटना: बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है. छठ के मौके पर कई लोग जो घर से बाहर रहते हैं वह त्यौहार मनाने घर वापस लौटते हैं. ऐसी स्थिती में ट्रेन में अक्सर यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है और ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ भी हो जाती है. इसी बात को ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेन चला रही है. यह स्पेशल ट्रेन रांची से पटना और पटना से रांची के बीच चलेगी.
यह स्पेशल ट्रेन नंबर 08623 शनिवार 10 नवंबर को रांची से रात 11:55 में खुलेगी. रांची, गोमो, गया, जहानाबाद होते हुए ट्रेन अगले दिन 11 नवंबर को सुबह 09:30 में पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में स्पेशल ट्रेन नंबर 08624, 11 नवंबर को दिन में 10:30 बजे पटना से खुलेगी और जहानाबाद, गया होते हुए शाम 07:30 में रांची पहुंच जाएगी.
वहीं छठ पूजा से पहले यात्रियों की ट्रेन में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने भी व्यापक तैयारी की है. त्यौहारों के समय ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्दन रेलवे ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 78 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. इस दौरान ये ट्रेनें 519 ट्रिप लगाएंगी. 2 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ट्रेन की डिमांड सबसे अधिक होगी इसके लिए रेलवे अलग से भी कुछ ट्रेनें चला सकती है.
सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलेंगी. बिहार के कई जगहों के लिए नई दिल्ली से 2 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ट्रेनें चलेगी. इनमें भागलपुर के लिए 2, बरौनी जंक्शन- 5, दरभगा- 15, गया- 04, जोगबनी- 04, जयनगर- 03, कटिहार- 09, मुजफ्परपुर- 09, पटना- 11, सहरसा- 11 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलेगी. यूपी की बात करें तो यहां इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए 02, वाराणसी के लिए 08, गोरखपुर के लिए 03 और लखनऊ के लिए 05 स्पेशल ट्रेनें दी गई हैं.