कानपुर: कानपुर के कई चौराहों पर "घपले के अखिलेश, घोटाले की माया, यूपी में बुआ बबुआ का नया कारनामा लिखी होर्डिंग जनता का ध्यान खूब आकर्षित कर रही है. राहगीर इस होर्डिंग को रुक कर पढ़ते और आपस चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले एसपी-बीएसपी के बीच होने वाला गठबंधन बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है. बीजेपी ने भी होर्डिंग के माध्यम से एसपी-बीएसपी गठबंधन पर पलटवार किया है.



इस होर्डिंग में सबसे ऊपर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की एक बाक्स के अन्दर फोटो लगी है जिसमें लिखा हुआ है ''घोटाले के हाथी''. बसपी सरकार में सरकारी खजाने से पूरे प्रदेश में पत्थर के हाथी लगवाये गए थे. वहीं मायावती की फोटो के नीचे दूसरा बाक्स बना हुआ है जिसमें अखिलेश यादव की फोटो लगी है और उसमें लिखा हुआ है ''97 हजार करोड़ का घोटाला फिर भी नहीं छोड़ी अखिलेश यादव ने टोटी और टॉयलेट सीट''.


होर्डिंग में सबसे ऊपर पहली लाइन लिखी गयी है "घपले के अखिलेश, घोटाले की माया. इसके बाद एसपी-बीएसपी पर आरोपों की झड़ी लगायी गयी है. होर्डिंग में लिखा है घोटालो से बचने के लिए ''गठबंधन'' की कोशिश, यूपी में ''बुआ बबुआ'' का नया ''कारनामा'', जनता के पैसो की लूट का हिसाब देना होगा, अखिलेश ने नहीं दिया ''97 हजार करोड़'' का हिसाब, अखिलेश और मायावती ने गरीबों का पैसा खाया, मायावती ने किया ''14 सौ करोड़'' रुपये का घपला, विभागों में बजट कब कहा कैसे खर्च किया गया ''इसका हिसाब नहीं'', घपलों से बचने के लिए हो रहा ''गठबंधन'', ''मायाजाल'' में गठबंधन.


बीजेपी के पूर्ण मंडल अध्यक्ष अरुण बाजपाई के मुताबिक उन्होंने ये होर्डिंग पूरे शहर में लगवाई है. उन्होंने कहा कि होर्डिंग लगवाने का उद्देश्य है कि भोली भाली जनता एसपी-बीएसपी के गठबंधन की जमीनी हकीकत को समझ सके. एसपी-बीएसपी ने अपने शासन काल में सिर्फ घपलेबाजी और घोटाला किया है. गरीब जनता का पैसा डकारने का काम किया है, गरीबों का हक़ मारने का काम किया है. अब जनता को यह सोचना चाहिये कि अगर दोनों पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ेगी तो कितनी घपला करेंगी.


अरुण बाजपाई ने कहा कि अखिलेश यादव आज तक 97 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाए हैं. ये पैसा उनका नहीं था यह पैसा प्रदेश की गरीब जनता का था, आखिर 97 हजार कहा गए अगर वो इतने इमानदार हैं तो एक-एक पैसे का हिसाब क्यों नही दे देते हैं. वहीं मायावती ने पूरे प्रदेश में घोटालो के हाथी खड़े कर दिए. गरीबों का पैसा पत्थर के हाथी लगवाने में लगा दिया. मेरी जनता से अपील है कि ऐसे घोटालेबाजों की बातो में न आएं और इनको सत्ता से दूर रखे.