यूपी में गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं कर एसपी-बीएसपी ने गलती की- रघुवंश प्रसाद सिंह
वहीं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानने को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वो हमारे नेता नहीं, कांग्रेस के नेता हैं. चुनाव के बाद सभी पार्टियां बैठ कर प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये तय करेगी.

पटना: आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने यूपी में हुए एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं करके एसपी और बीएसपी ने गलती की है. आरजेडी नेता ने कहा कि उन्होंने प्रदेश को सामने रख कर गठबंधन किया है देश को सामने नहीं रखा.
राहुल गांधी हमारे नहीं, कांग्रेस के नेता- रघुवंश प्रसाद सिंह
वहीं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानने को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वो हमारे नेता नहीं, कांग्रेस के नेता हैं. चुनाव के बाद सभी पार्टियां बैठ कर प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये तय करेगी. बता दें कि एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में विपक्ष की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार से जुड़े सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये चुनाव किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि संविधान और देश को बचाने का चुनाव है.
सवर्ण आरक्षण पर बयान
इसके अलावा गरीब सवर्णों को आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरजेडी इसका विरोध नहीं करती है. लालू यादव ने खुद बोला है कि हम स्वर्ण आरक्षण का विरोध नहीं करते हैं. राज्यसभा में जो विरोध हुआ वो स्वर्ण आरक्षण का नहीं बल्कि जो पेंच है उसका विरोध हुआ था. राज्यसभा में जो विरोध हुआ क्या उसकी गलती मानते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हां गलती हुई थी, उसपर विचार भी हो रहा है.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

