कैशलेस एटीम पर बोले अखिलेश, कहा- कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की वकालत करने वाली केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि नोट छपवाने का कागज विदेश से मंगाया जाता है और पर्याप्त संख्या में नोट भी छपवाया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि नोट गायब कहां हो गए?
लखनऊ: कैशलेस एटीएम पर चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एटीएम में नोट न होना किसी बड़ी साजिश का संकेत है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केन्द्र के इशारे पर कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है? यदि कैश नहीं होगा तो व्यापार ठप्प हो जायेगा. अगर नोटों की जमाखोरी हो रही है तो सरकार क्या कर रही है?
अखिलेश ने कहा नोट गायब कहां हो गए?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की वकालत करने वाली केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि नोट छपवाने का कागज विदेश से मंगाया जाता है और पर्याप्त संख्या में नोट भी छपवाया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि नोट गायब कहां हो गए?
एटीएम में कैश की कमी को बताया अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र
उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र हो सकता है. पिछले साल हुए नोटबंदी से किसानों और गरीबों का बहुत नुकसान हुआ. समाज का हर वर्ग इस फैसले से परेशान है. इसके बाद भी बीजेपी इसे अपनी उपलब्धि बताती है. बीजेपी के शासन काल की जनविरोधी नीतियों से जनता में भारी आक्रोश एवं असंतोष है.
कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. लूट-हत्या-रेप की घटनाओं से जनता बुरी तरह डरी हुई है. छोटी-छोटी बच्चियों से रेप थम नहीं रहे है. सत्तारूढ़ दल के नेता और विधायकों को कानून की परवाह नहीं है. बीजेपी के नेताओं की अपराधों में संलिप्तता से अराजकता व्याप्त हो गई है.