रांची: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी में अंतर्कलह चिंता की वजह है क्योंकि यह राज्य पर असर डालती है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार या पार्टी में झगड़े से भाजपा को खुशी महसूस नहीं होती है और यह कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाती है.


सिंह ने कहा, ‘‘बेशक अगर परिवार सत्ता में है तो यह बिल्कुल चिंता की वजह है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में झगड़ा राज्य को प्रभावित करता है और भाजपा के अगली सरकार बनाने के बाद उन खामियों को भरा जाएगा. उन्होंने पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को अद्वितीय बताया.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पूछे गए सवाल पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और पिछले ढाई साल में उनकी उपलब्धियां अद्वितीय हैं.’’ पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालयों पर कथित हमलों के सवाल पर सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में हिंसा नहीं होनी चाहिए.


राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मैं एक सरकार के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं सभी सरकारों के बारे में कह रहा हूं.’’ नोटबंदी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता में किसी भी पार्टी की परवाह किए बिना, कुछ फैसले राज्य और राष्ट्र के हित में लिए गए और इन्हें किसी को भी लाभ और हानि के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘निर्णय लोगों और राष्ट्र के हित में लिया गया.’’ इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.


केंद्रीय गृहमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद अच्छा कर रहे हैं.