लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव में एक साल का वक्त बचा है और देश भर की पार्टियां धीरे-धीरे बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं. जहां एक ओर आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव आ सकता है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा जेल में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि यूपी में बीएसपी के साथ गठजोड़ करने के बाद अब अखिलेश यादव आरजेडी को भी जोड़ना चाह रहे हैं. अखिलेश यादव ने नंदा से कहा है कि वे लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करें.


इस मुलाकात को मोदी सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन की शरूआत के रूप में देखा जा रहा है. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक 24 मार्च को नंदा लालू से राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आरआईएमएस) में मुलाकात कर सकते हैं. बीमार होने की वजह से लालू को यहां भर्ती कराया गया है. अगर 24 मार्च से पहले लालू को यहां से डिस्चार्ज कर दिया जाता है तो फिर किरणमय नंदा उनसे जेल में ही मुलाकात करेंगे. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव इस समय रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.


नंदा ने बताया, "हमने जेल प्रशासन से 24 मार्च को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलने का समय मांगा है. लालू जी से मिलने के बाद उनके बेटे तेजस्वी से मुलाकात करूंगा." एसपी उपाध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी रही है. ये लालू यादव के साथ औपचारिक मुलाकात है. उन्होंने कहा, "लालू जी बिना किसी राजनैतिक लाभ के एसपी के साथ हमेशा से खड़े रहे हैं. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया है." नंदा ने इस बात की ओर इशारा किया कि वे अखिलेश यादव की ओर से विपक्ष एकजुटता का संदेश ले कर जा रहे हैं.


नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए नंदा ने कहा, "2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन उन्होंने अपना ये वादा पूरा नहीं किया. इसलिए किसानों और युवाओं की पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है."