इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और इलाहाबाद के पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ इलाहाबाद के नैनी थाने में डकैती, बलवा, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कल डीम्ड यूनिवर्सिटी में हुई घटना के मामले में केस दर्ज हुआ है. अतीक अहमद तीन दिन पहले ही कानपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए हैं. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि अतीक कल शाम इलाहाबाद के नैनी स्थित रीवा रोड पर शियाट्स पहुंचे थे. जहां उनके आदमियों ने शिक्षकों और कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मीडिया प्रभारी और सुरक्षा अधिकारी की भी पिटाई की गई.
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर अतीक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.