यूपी: चुनावी सभा में 'घड़ियाली आंसू' बहाने के बाद SC पहुंचे रेप के आरोपी प्रजापति
नई दिल्ली/लखनऊ : बलात्कार के आरोपों से घिरे यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. गायत्री प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. गायत्री की अर्जी पर सुनवाई का समय अभी तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : यूपी : अखिलेश के मंत्री पर 'गैंगरेप' का आरोप, कैमरे पर आकर पीड़िता ने सुनाया दर्द
गायत्री ने कहा वो खुद मंच पर नहीं रहेंगे
इससे पहले गायत्री प्रजापति की आंख से आंसू उस वक्त निकले जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके प्रचार के लिए मंच पर पहुंचने ही वाले थे. गायत्री ने कहा वो खुद मंच पर नहीं रहेंगे, अब सवाल ये है कि वो खुद मंच से हटे या फिर अखिलेश नहीं चाहते थे कि वो उनके साथ दिखें.
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने किया प्रचार, गायत्री प्रजापति ने बहाए 'घड़ियाली आंसू'
अखिलेश ने मंच से गायत्री का नाम नहीं लिया
इसके बाद अखिलेश मंच पर आए, उन्होंने गायत्री का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्हें जिताने की अपील जरूर की. अखिलेश फिलहाल गायत्री प्रजापति पर लगे आरोपों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन, सुर्खियों में रहने वाले आपराधिक मामलों का जिक्र कर बचाव जरूर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनावों में गुजरात के गधों को लेकर जारी है वार-पलटवार
दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस तो दर्ज हुआ है
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस तो दर्ज हुआ है. लेकिन, न तो उनकी गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई पूछताछ. अब गायत्री गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं. अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : भोपाल: इंसानियत फिर शर्मसार, दंपत्ति के सिर पर चप्पल रख गांव में घुमाया