झांसी: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में एसपी नेताओं ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा
इस दौरान एसपी नेताओं ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ये अच्छे दिन है तो हमें बुरे दिनों में ही रहने दो.
झांसी: पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से परेशान युवा अब सड़क पर उतर आए हैं. आलम ये है कि बैलगाड़ी से ही अपने गतंव्य जाने को मजबूर हैं. इन सारी बातों को लेकर झांसी के बीकेडी चौराहे के पास से एसपी नेता प्रतिपाल सिंह के नेतृत्व में बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई. इस दौरान एसपी नेताओं ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ये अच्छे दिन है तो हमें बुरे दिनों में ही रहने दो.
जेब पर मानो डांका सा पड़ रहा हो बीकेडी कॉलेज के पास से निकली बैलगाड़ी यात्रा में एसपी के नेता अपने समर्थकों सहित नजर आए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब उनकी जेब पर मानो डांका सा पड़ रहा हो. हर दिन पेट्रोल-डीजल के मूल्य में इजाफा हो रहा है. एक कीमत सात दिन भी स्थिर नहीं रह पा रही है. ऐसे में सभी लोगों ने निर्णय किया है कि अब वह बैलगाड़ी से ही यात्रा किया करेंगे.
आम जनता परेशान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जनता काफी परेशान है, हर मोर्चे पर फेल हो चुकी मोदी सरकार गरीबों के लिए कुछ भी नहीं कर सकी.समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपाल ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां बीजेपी सफलता के चार साल मना रही थे तो दूसरी तरफ हम लोग इसे काले दिवस के रुप में ख्याति दिलाएंगे.
कांग्रेस ने भी किया था प्रदर्शन
बता दें कि इसके पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में अनोखा प्रदर्शन किया था. कांग्रेसियों ने अच्छे दिन, लुटेरी सरकार और कई कार्टून की तख्तियां लेकर शहर के प्रमुख चौराहे पर जमकर नारेबाजी की थी.
कार्यकर्ताओं के हाथों में अच्छे दिन का लॉलीपॉप वापस लो, जैसे-जैसे पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं रुपया गिर रहा है उसी तरह मोदी जी की गरिमा गिर रही है, पेट्रोल 80 पार डीजल 70 पार यही है मोदी सरकार, अबकी बार लुटेरी सरकार, गाड़ी रुला रही है, नमो पम्प मोदी जी तेरी आशिकी में लुट गए हम, कर दिया देश का बंटाधार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार, टंकी नहीं भरना है बस दस रुपये का तेल स्कूटर पर छिड़क दो आग लगानी है लिखे औऱ कार्टून बने पोस्टर थे.