लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद विधायक हाजी रिजवान को कोर्ट की कस्टडी में तीन घंटे गुजारना पड़ा. एक मामले की सुनवाई के दौरान विधायक के फोन की घंटी बज गई. फोन की घंटी सुनते ही जज ने विधायक को कस्टडी में लेने का आदेश दे दिया. करीब तीन घंटे बाद उसे रिहा कर दिया गया.


हाजी रिजवान समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. शनिवार को एडीजे-दो कोर्ट बारह साल पुराने मामले में कुंदरकी के विधायक हाजी रिजवान को तलब किया था. विधायक पर आरोप है कि अप्रैल 2007 में वोट डालने का विरोध किया था.


याचिकार्ता ने आरोप लगाया गया था कि विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने लोगों को वोट डालने से रोका था. इस दौरान मारपीट भी की गई थी.


आरोपी विधायक 2008 में हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर हैं. अब जमानत की अवधि बीतने पर कोर्ट ने जवाब देने के लिए तलब किया था. इस दौरान यह घटना घटी.


यूपी में 'जगंल राज', तिवारी की हत्या के मामले में हो कार्रवाई- कांग्रेस