कानपुर: यूपी के कानपुर में एक विधायक के गनर के अकाउंट में अचानक 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए आ गए. ये शख्स अब परेशान है और प्रशासन से शिकायत की गई है.


कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के गनर गुलाम जिलानी सिद्दीकी ने एटीएम से तीन जनवरी को अपना मिनी स्टेटमेंट देखा. पर्ची देखकर जिलानी के होश उड़ गए. उनके खाते में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए आ गए थे, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. जिलानी का एसबीआई में खाता है.



बैंक से मदद ना मिलने पर गुलाम जिलानी ने विधायक इरफान सोलंकी को फौरन इसकी सूचना दी, जिसके बाद कानपुर के डीएम को इसकी जानकारी दी गई.


गनर जिलानी का अकाउंट सीज कर दिया गया है. यानि बैंक को शायद इस बात की जानकारी लग चुकी है. लेकिन आज एसबीआई बैंक खुलने के बाद इस बात की जांच होगी कि जिलानी के खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई. क्या किसी ने अपने काले धन को जिलानी के अकाउंट में डलवा दिया या ये बैंक की गलती है.