By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 05 Jan 2017 08:51 AM (IST)
कानपुर: यूपी के कानपुर में एक विधायक के गनर के अकाउंट में अचानक 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए आ गए. ये शख्स अब परेशान है और प्रशासन से शिकायत की गई है.
कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के गनर गुलाम जिलानी सिद्दीकी ने एटीएम से तीन जनवरी को अपना मिनी स्टेटमेंट देखा. पर्ची देखकर जिलानी के होश उड़ गए. उनके खाते में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए आ गए थे, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. जिलानी का एसबीआई में खाता है.
बैंक से मदद ना मिलने पर गुलाम जिलानी ने विधायक इरफान सोलंकी को फौरन इसकी सूचना दी, जिसके बाद कानपुर के डीएम को इसकी जानकारी दी गई.
गनर जिलानी का अकाउंट सीज कर दिया गया है. यानि बैंक को शायद इस बात की जानकारी लग चुकी है. लेकिन आज एसबीआई बैंक खुलने के बाद इस बात की जांच होगी कि जिलानी के खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई. क्या किसी ने अपने काले धन को जिलानी के अकाउंट में डलवा दिया या ये बैंक की गलती है.
'आग लगाई... 'सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का आपत्तिजनक दावा
हेमंत सोरेन ने संभाला CM का पदभार, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया ये बड़ा फैसला
यूपी के बस्ती में नौकरी के लिए बुलाया ,अश्लील वीडियो बनाया, फिर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बुलंदशहर: मधुमक्खी के डब्बे चोरी करना पड़ा भारी, कोर्ट ने चोर को सुनाई 5 साल की सजा
यूपी के इस जिले में बन रही हाईटेक टाउनशिप, एयरपोर्ट होगा करीब, 30 नवंबर है लास्ट डेट
प्रभास पर जरीना वहाब: आदित्य पंचोली की वाइफ चाहती हैं अगले जन्म में 'बाहुबली' एक्टर जैसा बेटा, यहां जानिए वजह
जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर
Opinion: पाक में अब अगर और लोगों को दबाया गया तो एक बड़ा उग्रवादी आंदोलन बनकर उभर आएगा
हार्ट अटैक आने के बाद मरीज को सबसे पहले दी जाती है ये दवा, जान लीजिए नाम