मुरादाबाद: उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद डॉ एसटी हसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बलात्कार के आरोपियों को बहन-बेटियों के हवाले कर दिया जाये जो उन्हें ईट पत्थरों से जान से मार डालें.


एसपी सांसद यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि ऐसे मामले के आरोपियों को जिंदा ज़मीन में दफना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे उपाये करने के बाद ही बलात्कारियों के मन में खौफ पैदा होगा. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ देश में बलात्कार के मामलों को रोकने के लिए शरीयत कानून लागू करने की मांग की. एसपी सांसद ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि बलात्कारियों के साथ कोई हमदर्दी न की जाये और उन्हें शरीयत कानून के हिसाब से सजा दी जाये.


सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि लोग भले ही इसे क्रूरता कहेंगे लेकिन ये ज़रूरी हो गया है कि अब हम संसद में ऐसे सख्त कानून बनाये जाएं जिससे से बहन-बेटियां सुरक्षित हो सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब दुनिया को शरियत कानून लागू करना पड़ेगा.


उन्होंने निर्भया मामले के दोषियों का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हमारी लचर कानून व्यवस्था और जुडिशियल सिस्टम के सुस्त होने की वजह से सात साल बाद भी दिल्ली की निर्भया को आज तक इंसाफ नहीं मिल पाया है. एसपी सांसद ने कहा कि सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करने में लगी हुई है और उसे महिलाओ की सुरक्षा की कोई फ़िक्र नहीं है.


समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम सभी भाइयों को अब मिलकर सोचना होगा कि आखिर कब तक हम ढकोसले बाज़ी करते रहेंगे और इसी तरह हमारी बहन बेटियां मरती रहेंगी. उन्होंने बलात्कार के मामले में सऊदी अरब का मिसाल देते हुए देश में शरियत कानून लागू करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-


हैदराबाद: एनकाउंटर पर सवालों के बीच लोगों की नजरों में असली सिंघम बने वीसी सज्जनार


राहुल गांधी ने कहा- रेप कांड में शामिल BJP विधायक को लेकर पीएम मोदी एक शब्द नहीं कहते हैं