समाज को तोड़ने वाली ताकतें आज भी सक्रिय: अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को तोड़ने वाली ताकतें आज भी सक्रिय हैं.
बहकावे से सत्ता में पहुंचना लोकतंत्र के साथ मजाक
अखिलेश ने कहा, "यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डॉ. लोहिया और डॉ अंबेडकर में कई मामलों पर दोनों का एक मत था और दोनों महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण का एक जैसा सपना देखा था. समाज को तोड़ने और बहकाने वाली कुछ ताकतें आज सक्रिय हैं. बहकावे से सत्ता में पहुंचना लोकतंत्र के साथ मजाक है."
एसपी मुख्यालय पर अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं विधायक सुभाष पासी की अध्यक्षता में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार के पास तो अपनी कोई योजना ही नहीं है. समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताया जा रहा है.''
बीजेपी सरकार के पास तो अब समय ही नहीं
उन्होंने कहा, ''बीजेपी सरकार सब पर अपना दावा कर रही है. केंद्र की बीजेपी सरकार के पास तो अब समय ही नहीं बचा है. उसके तीन साल के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य सामने नहीं आया है. अब आगे उनसे क्या उम्मीद है."
उन्होंने कहा कि समाजवादियों का संकल्प है कि सामाजिक अन्याय और आर्थिक गैर बराबरी के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा.