लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आज मांग की कि उत्तर प्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था विशेषकर उन्नाव गैंगरेप मामले के मद्देनजर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
एसपी उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा, 'यह योगी सरकार एक दिन भी नहीं रहनी चाहिए'. अनुच्छेद 356 लागू होना चाहिए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि पीड़िता के पिता को बर्बरता से पीटा गया. पुलिस कैसे कह रही है कि कोई सबूत नहीं है. ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
नंदा ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़़े हैं और शासन प्रशासन इसे रोकने में नाकाम रहा है.
उधर एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा अर्थहीन हो गया है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी विधायक, सांसद या सरकारी अधिकारी के खिलाफ किसी पीड़ित महिला ने संगीन आरोप लगाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई ठीक उसी तरह होनी चाहिए, जैसे आम आदमी के मामले में होती है.