मिर्जापुर: लालू परिवार पर चल रहे संकट को हटाने के लिए यूपी के विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा दुष्ट नाशक अनुष्ठान कर रहे हैं. इस मंदिर से लालू परिवार का कई दशकों से जुड़ाव रहा है. समय समय पर लालू और उनका परिवार यहां पहुंचता रहा है.


तेज प्रताप यादव के तलाक वाले मामले में लालू यादव परिवार में भूचाल आया हुआ है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी रागिनी और दामाम राहुल लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे हैं. लालू यादव चारा घोटाले मे रांची में सजा काट रहे हैं. चूंकि वो बीमार हैं इसलिए रिम्स अस्पताल के वॉर्ड में भर्ती हैं.


लालू यादव का परिवार पिछले एक डेढ़ साल से परेशान है. पहले लालू यादव को चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजा मिली और फिर वो जेल चले गए. बाद में राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी और बेटी मीसा भी भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं.


इन सबके बीच बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक की खबर ने लालू परिवार को एक और झटका दे दिया. मई में हुई तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी पर 6 महीने बाद ही संकट के बादल हैं. तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दे दी है और वो बार-बार बयान दे रहे हैं कि वो तलाक के फैसले पर अडिग हैं.


लालू के बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या के बीच चल रहे तलाक के विवाद के बीच यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में लालू परिवार ने विशेष अनुष्ठान करवाया है. विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा का दावा है कि जो अनुष्ठान कराया गया है उससे लालू परिवार के दुख दूर होंगे. राज मिश्रा की अगुवाई में 11 पंडितों ने अनुष्ठान किया है.