पटना: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान अगले तीन महीने तक चलेगा. इस दौरान जमा किए गए हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और नीति आयोग को भेजा जाएगा.
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पटना के बोरिंग रोड चौराहा से करते हुए पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए बिहार सभी मानकों को पूरा करता है. बिहार प्राकृतिक आपदा बाढ़ और सूखाग्रस्त राज्य है. उत्तर बिहार के अधिकतर इलाके बाढ़ग्रस्त हैं, जबकि दक्षिण बिहार का अधिकांश हिस्सा सूखे की चपेट में रहता है. इससे हर साल लाखों लोग यहां से पलायन करते हैं.
सांसद ने कहा कि बिहार की 11 करोड़ आबादी गरीबी, अशिक्षा और भुखमरी की शिकार है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और महिलाओं के सम्मान के लिए आगामी सात जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. उन्होंने बिहार की सुरक्षा और सम्मान के लिए बंद का समर्थन करने की अपील लोगों से की.
पप्पू यादव ने दूसरी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिहार के बंटवारे के लिए जिम्मेवार हैं, वही लोग अब विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, उपाध्यक्ष अजय बुलगानिन, महासचिव प्रेमचंद सिंह, एजाज अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.