खुशखबरी...मकर संक्रांति पर गोरखपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें
लखनऊ: गोरखपुर में लगने वाले मकर संक्रांति मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से बढ़नी तथा 13 से 16 जनवरी तक बढ़नी से गोरखपुर तक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया है.
इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक नौतनवा से गोरखपुर एवं 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा तक एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाई जाएगी. इन दोनों जोड़ी गाड़ियों का गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर एवं गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच सभी स्टेशनों पर एक मिनट ठहराव का निर्णय लिया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीरबढ़नी से चलकर 6.40 बजे पहुंचेगी गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 55095 गोरखपुर-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन (देर रात) बढ़नी 00.10 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 55096 बढ़नी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी बढ़नी से 2.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 6.40 बजे पहुंचेगी.
इसी तरह 55097 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी नौतनवा से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 1.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी यात्रा में 55098 गोरखपुर-नौतनवा मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 2.15 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 5.30 बजे पहुंचेगी.
यादव ने बताया, "इसके अतिरिक्त 12 से 15 जनवरी तक गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर के बीच चलने वाली 55039/55040, 55141/55142, 55043/55044, 55069/55070 तथा 55051/55052 सवारी गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. 15019/15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव नकहा जंगल, मानीराम एवं कैंपियरगंज स्टेशनों पर 13 से 15 जनवरी तक प्रदान किया जाएगा.
आनंद नगर, बलरामपुर स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी 'हमसफर'
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली 'हमसफर' एक्सप्रेस का छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर आनंद नगर एवं बलरामपुर स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 'हमसफर' एक्सप्रेस 25 दिसम्बर से आनंदनगर स्टेशन पर 19.40 बजे पहुंचकर 19.42 बजे प्रस्थान करेगी तथा बलरामपुर स्टेशन पर 21.50 बजे पहुंचकर 21.52 बजे प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 'हमसफर' एक्सप्रेस बलरामपुर स्टेशन पर 5.48 बजे पहुंचकर 5.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा आनंदनगर स्टेशन पर 7.35 बजे पहुंचकर 7.37 बजे प्रस्थान करेगी.
शब्दभेदी एक्सप्रेस : बलिया-छपरा के रास्ते 15 घंटे में पहुंचेगी कोलकाता
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को गाजीपुर को नई सौगात दी है. गाजीपुर सिटी स्टेशन से शब्दभेदी एक्सप्रेस का सप्ताह में और एक फेरा कोलकाता के लिए लगेगा. यह बलिया-छपरा और पटना के रास्ते जाएगी.
औड़िहार जंक्शन से सिन्हा ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन का नियमित संचालन 25 दिसंबर से शुरू होगा. ट्रेन सप्ताह में सोमवार को गाजीपुर सिटी से कोलकाता के लिए रवाना होगी. गाजीपुर सिटी से कोलकाता के लिए इसका खुलने का समय दिन में सवा दो बजे का होगा. इस ट्रेन का अप में 03122 तथा डाउन में 03121 नंबर होगा.
यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से बलिया, छपरा, दिघवारा, पाटलीपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, हथिडह, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुगार्पुर होते हुए हाबड़ा सुबह 5.15 बजे पहुंचेगी जबकि हावड़ा से रात 8.05 बजे खुलेगी, जो दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, हाथीडह, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलीपुत्रा, धिगवारा, छपरा, बलिया और गाजीपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 10.25 पर आएगी. इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे. उनमें छह जनरल, छह स्लीपर, थर्ड तथा सेकेंड एसी का एक कोच रहेगा. सभी कोच एलएचबी तकनीकी से बने होंगे.