वाराणसी: 140 यात्रियों को लेकर जा रहे बोइंग 737 मैक्स ने इमरजेंसी लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी कमी आ गई थी जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वाराणसी एयरपोर्ट के डारेक्टर ने भी खबर की पुष्टि की है.


जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट का ये विमान 140 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली के रूट पर था. तभी विमान के बाएं इंजन में कुछ खराबी आ गई जिसके बाद सुबह 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया.


सभी 140 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. हवा में ही बाएं इंजन में खराबी आ जाने के कारण आपात लैंडिंग कराई गई. हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के लिए स्पाइसजेट के इस विमान ने उड़ान भरी थी.