मेरठ : मेरठ में कुछ दिन पहले नेशनल हाइवे 58 पर दुल्हन की कार से लूट और हत्या के मामले में पुलिस को टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. मेरठ के सिवाय टोल प्लाजा से दुल्हन की सजी हुई कार 9.39 मिनट पर क्रॉस हुई है पुलिस ने उस कार के ठीक पीछे चल रही कार की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि हो ना हो दुल्हन की कार के पीछे वाली कार का संबंध हत्यारों से है पुलिस ने इस मामले में चार टीमों का भी गठन किया है जो मामले के खुलासे में लगी है.
एकतरफा प्यार की वजह से सिरफिरे आशिक ने दिया वारदात को अंजाम
टीओआई के मुताबिक इस हादसे के कई एंगल निकल कर सामने आ रहे हैं कहा जा रहा है कि दुल्हन की हत्या उसके सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार की वजह से की है. गौरतलब है कि बीती रात मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में हाइवे पर गाजियाबाद से मुज़फ्फरनगर लौट रही बारात में से दूल्हा दुल्हन की गाड़ी, गहने और कैश को अज्ञात हमलावरों ने कार को ओवरटेक करते हुए रोक कर लूट लिया था. बदमाश गाड़ी को लूट कर जाते समय दुल्हन को भी गोली मार गए थे जिसकी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक ली थी गाड़ी
दरअसल मुजफ्फरनगर से मोहम्मद शाज़ेब की बारात गाजियाबाद में गई थी. शादी समारोह खत्म होने के बाद लड़का अपनी पत्नी महविश व बहन-बहनोई को साथ लेकर नई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में दुल्हन को लेकर मुजफ्फरनगर लौट रहा था. रात करीब दस बजे दौराला थाना क्षेत्र के मटोर गांव के पास पीछे से आए कार सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उन्हें रोक लिया था.
नवविवाहिता के सीने में मारी थी गोली
बदमाशों ने नवविवाहिता के सीने में गोली मार दी फिर बाकी लोगों के साथ मारपीट करते हुए कार में रखे 2 लाख रुपए और पांच लाख के जेवर और कार लूटकर फरार हो गए.
घटना में ड्राइवर के सर पर भी तमंचे के बट से चोट की गई थी. पुलिस ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना था कि घटना में लूट के एंगल के साथ-साथ किसी रंजिश के मद्देनजर भी जांच कर रहे हैं क्योंकि कार के अंदर सिर्फ दुल्हन महविश को ही निशाना क्यों बनाया गया ये अपने आप में एक सवाल है. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.