पटना: इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला मामले में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की करीबी रिश्तेदार रेखा मोदी के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. वहीं, भागलपुर में भी कुछ जगहों पर छापेमारी हुई. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
अब तक की बड़ी बातें
बिहार में हुए सृजन घोटले में रेखा मोदी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा.
रेखा मोदी पर सृजन के खाते से करोड़ों रुपए का भुगतान लेने के आरोप लगे हैं.
जांच एजेंसियों को सृजन के खाते से भुगतान कर बहुत बड़ी मात्रा में आभूषण ख़ासकर हीरे की ख़रीदारी के सबूत मिले हैं.
बताया जा रहा है कि इन हीरे के आभूषणों को राजनेताओं और अधिकारियों के परिवारवालों को गिफ़्ट में दिया जाता था.
डिप्टी सीएम ने क्या-क्या कहा
सीबीआइ या फिर किसी अन्य जांच एजेंसी को रेखा मोदी के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलता है, तो रेखा पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.
रेखा मोदी दो दर्जन चचेरी, फुफेरी और मौसेरी बहनों में एक.
रेखा ने मेरे उप मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे ऊपर जुलाई 2010 में घरेलू हिंसा का एक झूठा केस कर दिया था.
व्यवहार न्यायालय में दर्ज इस मामले को न्यायालय ने खारिज कर दिया था.
न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ रेखा मोदी ने अपील दायर की है.
रेखा पर एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमें
साल 2010 में रेखा मोदी ने पटना में तैनात एक महिला डीएसपी शीला ईरानी की वर्दी फाड़ दी थी. इस कांड में उन पर मुकदमा हुआ और वो गिरफ्तार भी की गई थीं. वो एक हफ्ते तक जेल में रहीं. रेखा मोदी के खिलाफ अलग-अलग न्यायालयों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं.
देखें वीडियो