सृजन घोटाला: सीबीआई ने बिहार के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया, चल रही थीं फरार
भागलपुर संभाग के बांका में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर पदस्थ जयश्री ठाकुर को बिहार सरकार ने 2017 में बर्खास्त कर दिया था.
नई दिल्ली: सीबीआई ने सृजन घोटाले के सिलसिले में सोमवार को बिहार की एक पूर्व भूमि अधिग्रहण अधिकारी को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने पूर्व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट स्तर की अधिकारी जयश्री ठाकुर को पटना से गिरफ्तार किया जो फरार थीं.
सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि जयश्री ठाकुर को एक विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भागलपुर संभाग के बांका में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर पदस्थ जयश्री ठाकुर को बिहार सरकार ने 2017 में बर्खास्त कर दिया था.
क्या है सृजन घोटाला?
दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में एक सृजन नाम का एनजीओ है. जिसे साल 1996 में महिलाओं को काम देने के मकसद से शुरु किया गया था. 3 अगस्त 2017 को 10 करोड़ के एक सरकारी चेक के बाउंस होने के बाद इस एनडीओ में घोटाला होने का मामला सामने आया. छानबीन में पता चला चला कि जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से बैंक से सरकारी पैसा निकाल कर एनजीओ के खाते में डाला गया. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फ़ानन में पुलिस हरकत में आई. इस मामले में अभी तक 10 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. बता दें कि अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
यह भी देखें