पटना: आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला मामले में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की करीबी रिश्तेदार रेखा मोदी के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की. भागलपुर में भी कुछ जगहों पर छापेमारी हुई. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.


आयकर विभाग के इस छापे पर सुशील मोदी ने आज प्रतिक्रिया दी. सुशील मोदी ने रेखा मोदी को दूर की अपनी चचेरी बहन बताते हुए कहा, “उनके साथ मेरा कोई व्यापारिक या वित्तीय संबंध नहीं है. उन पर अपने भाई के साथ कई आपराधिक सहित अन्य मामले चल रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में उन्होंने मेरा नाम भी घसीटा था.” उन्होंने कहा कि मेरी उनसे पिछले 10 साल से मुलाकात नहीं हुई है.



उधर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले को लेकर सुशील मोदी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे एनजीओ के खाते में भेजे जाते रहें लेकिन राज्य के वित्त मंत्री को इसकी खबर तक नहीं हुई. तेजस्वी ने कहा कि वह सृजन घोटाले पर लगातार बोलते रहे हैं और इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की क्या भूमिका थी, यह सार्वजनिक होना चाहिए.


तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है जबकि सृजन घोटाला तो सालों से चल रहा था. तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार सुशील मोदी और नीतीश कुमार हैं. आयकर विभाग और सीबीआई को इन दोनों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए.


कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने इस मामले पर कहा है कि सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले में दूसरों के लिए जो मापदंड तय किए हैं उसके हिसाब से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.