मेरठ: मेरठ के मवाना में एनकाउंटर के डर से शातिर लुटेरे ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है. लुटेरे  को अपना एनकाउंटर होने का डर था, इस कारण वो पुलिस के खौफ के चलते अपने साथ थाने वकील को भी ले गया. थाने पहुंचकर लुटेरे ने बताया कि वो सरेंडर करने आया है. उसने कहा कि मुझे डर है कि कहीं पुलिस मार न दे.


बता दें सरेंडर करने थाने पहुंचा शातिर लुटेरे ने एक सप्ताह पहले मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र स्थित SBI बैंक की कैश वैन को अपने दो साथियों के साथ लूटने का प्रयास किया था. जब सुरक्षा में तैनात गार्ड ने लूट का विरोध किया, तो ये बदमाश उसे गोली मार कर फरार हो गए थे. पुलिस इसके दो साथियों को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन ये मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तभी से पुलिस इसकी तलाश में दबिश दे रही थी.


उस घटना का उपरोक्त व्यक्ति योगेंद्र उर्फ मोनू निवासी गाजियाबाद मुख्य अभियुक्त है, जिस पर पूर्व से भी लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. मंगलवार को वो खुद मवाना थाने में अपने वकील के साथ सरेंडर करने पहुंचा.


यह भी पढ़ें:


मेरठ: अमन बनकर शाकिब ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, भांडा फूटने पर मार डाला