बलिया: बलिया में एक बार फिर डॉक्टर भीम राव अंबडेकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. गड़वार थाना क्षेत्र में लगी अंबडेकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.बलिया के पुलिस अधीक्षक एस. पी. गांगुली ने बताया कि आज तड़के अराजक तत्वों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. प्रतिमा की ऊंगली तोड़ी गई है.


अविश्वास प्रस्ताव: जब पत्रकार ने पूछा क्या है एसपी का स्टैंड, तो रामगोपाल यादव ने दी गाली


हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि प्रतिमा की ऊंगली और नाक को क्षतिग्रस्त किया गया है.गांगुली ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.उन्होंने कहा कि प्रतिमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ग्राम प्रधान, चौकीदार और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं.


बता दें के इससे पहले बलिया में नगरा थानाक्षेत्र के कोठियां गांव में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया था.


मेरठ: लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी बीजेपी, 11-12 अगस्त को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक


बता दें इसके पहले भी कुछ अराजक तत्वों नें जिले दूसरे इलाको में अंबेडकर की प्रतिमा गिराने का मामला सामने आया था. सूबे में इस तरह की घटनाओं में विशेष सतर्कता बरतने रके बावजूद रसड़ा कोतवाली क्षेत्र सूरदासपुर गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों की तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. हालांकि प्रशासन आनन फानन में अंबेडर की प्रतिमा पुन: स्थापित करा दी थी.


शिक्षामित्रों को सीएम योगी का तोहफा, घर से दूर तैनाती से मिलेगी मुक्ति