भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात यात्रियों की भारी भीड़ के कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन नहीं पकड़ पाए. गुस्साए यात्रियों ने दानापुर से उधना व दरभंगा से अहमदाबाद (गुजरात) जा रही ट्रेन पर पथराव किया.
दानापुर-उधना एक्सप्रेस रात मे लगभग 10.30 पर गई, जबकि दरभंगा-अहमदाबाद 5.45 पर सुबह गई. सूरत जाने वालों की भीड़ बढ़ने और ट्रेन में जगह नहीं मिलने के चलते यह घटना हुई.
गुजरात में पिछले दिनों उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट की घटनाओं के चलते बड़ी संख्या में उत्तर भारती घर लौट आए थे. इसी बीच दिवाली और छठ का पर्व आ गया. बाद में जब परदेशियों ने गुजरात की ओर रुख किया तो ट्रेन में जगह के अभाव से आक्रोशित हो गए. उधना-दानापुर एक्सप्रेस में जगह नहीं मिलने पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. इस वजह से कई रेल यात्री घायल भी हुए. पथराव के कारण ट्रेनों के कांच टूटे और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा.
बताया जा रहा है कि डाला छठ पर्व के बाद लौट रहे रेल यात्रियों की वजह से ऐसा हुआ. रेल मंत्रालय हालांकि त्योहारों में अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का दावा करता है.
यूपी: भदोही में गुजरात जाने वाली ट्रेनों पर पथराव, कई यात्री घायल
एजेंसी
Updated at:
23 Nov 2018 07:35 AM (IST)
सूरत जाने वालों की भीड़ बढ़ने और ट्रेन में जगह नहीं मिलने के चलते यह घटना हुई.कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. इस वजह से कई रेल यात्री घायल भी हुए. पथराव के कारण ट्रेनों के कांच टूटे और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -