लखनऊ: इस समय उत्तर भारत आंधी-तूफान की वजह से परेशानियों से जूझ रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यूपी में कई जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गाजियबाद के डीएम ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि गाजियाबाद प्रशासन ने पूरे जिले में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. वहीं गौतमबुद्धनगर के डीएम ने कहा कि प्रशासन ने गौतमबुद्धनगर जिले में किसी स्कूल को बंद करने का आदेश नहीं दिया है. हालांकि एहतियात बरतते हुए कई जगहों पर बिना सरकारी आदेश के स्कूल बंद किए गए हैं.
वहीं यूपी के बुलंदशहर में रात भर काले बादल छाए रहे. रात को तेज हवाएं भी चलीं और आसमान घने अंघेरे में ढका रहा. इसकी वजह से लोग घरों से नहीं निकले. डीएम ने बुलंदशहर के स्कूलों को बंद करने की घोषणा नहीं की, लेकिन जिले के अधिकांश स्कूल संचालकों ने एहतियात के तौर पर खुद ही स्कूलों को बंद किया है.
इसी तरह तूफान की आशंका को देखते हुए एटा और कासगंज में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद हैं. दोनो जिलों में तूफान को लेकर आज 8 मई के लिए अलर्ट घोषित किया गया है. मुरादाबाद जिले में भी कल रात तेज आंधी आई थी. हालांकि कुछ नुकसान नहीं हुआ. सब सामान्य है.
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली/एनसीआर का तापमान फिलहाल 26.0 है. साथ ही बारिश और आंधी की भी आंशका है. सोमवार रात आई आंधी की रफ्तार 70 किलोमीटर दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि दोपहर 3 से शाम के 7 बजे तक तेज हवाएं चल सकती हैं.
देश में कहां कहां अलर्ट?
देश के तेरह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी यूपी के हिस्सों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है. पंजाब, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी मप्र में भी असर रहेगा. पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी आ सकती है.
तूफान क्यों आया?
तूफान के पूछे सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताया जा रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भूमध्यसागर से उठी तूफानी हवाओं को कहा जाता है, इसके असर वाले इलाकों में तेज आंधी और तूफान आता है. तेज हवाओं के चलने से गरज के साथ बरसात होती है. मौसम विभाग के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना हुआ था और दिल्ली में कम दवाब का क्षेत्र था. बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बीच टकराव हुआ, जिसने तूफान का रूप धारण कर लिया.
आंधी तूफान से कैसे बचें?
आंधी तूफान के अलर्ट के बीच कई जगहों पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी और चेतावनियों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ें. घर के अंदर रहने की कोशिश करें, खुले में जानें से बचें.
बिजली के सभी सामानों के प्लग हटा दें. पेड़ों के नीचे या आसपास न जाएं, अगर गाड़ी, बस या अन्य ढकी हुई गाड़ी के अंदर हैं तो उसी में रहें. साइकिल और मोटरसाइकल पर चलने से बचें. पूल, तालाब, छोटी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आएं और सुरक्षित जगह जाएं.