पटना: कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में पटना के डीएम कुमार रवि ने लोगों से एक अपील की है. कुमार रवि ने कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों से बिना जरूरी काम के नहीं निकलें और लॉकडाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि बुधवार को खाजपुरा इलाके में सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिस कारण पूरे इलाके में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.


उन्होंने कहा कि कोविड -19 एक दूसरे से सम्पर्क में आने से फैलता है. इसलिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. अन्यथा प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी ऑफिस जा रहे हैं वह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें.


पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों की टीम के साथ कंटेनमेंट इलाके खाजपुरा का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरी सामान खरदीने के लिए बाजार नौ बजे से 11 बजे तक खुलेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों को पालन नहीं करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


पढ़ें-


चेन्नई: कोविड-19 से ठीक होने वाले तब्लीगी सदस्यों ने प्लाजमा डोनेट करने की जताई इच्छा


लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और छात्रों की जल्द हो सकती है वापसी