लखनऊ: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर सबसे महत्वपूर्ण पहलू उनकी सुरक्षा है. ऐसे में यूपी सरकार ने आगरा में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे पहुंचेंगे. वीवीआईपी रुट पर और बाकी जगहों पर भी सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के रास्ते में अलग-अलग लेयर की सुरक्षा होगी. पूरे रास्ते में स्वागत करने के लिए भी सिर्फ वही लोग खड़े हो सकते हैं जिनको बुलाया गया है. जिनको भी आमंत्रित किया गया है उनके सत्यापन का काम पहले से किया जा चुका है.
किस तरह की होगी सुरक्षा व्यवस्था
आगरा में राष्ट्रपति ट्रंप के रूट को 10 जोन में बांटा गया है. इसमें एसपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे. रास्ते भर रूफ टॉप पर सीआरपीएफ के कमांडो तैनात होंगे. ट्रंप के रूट को 3 जोन और 27 सेक्टर में बांटा जाएगा. इसमें एसपी स्तर के अधिकारियों के अलावा अलग-अलग सुरक्षाबल मौजूद होंगे. खूफिया जानकारी और निगरानी के लिए सिविल ड्रेस में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी. ताजमल के चारों तरफ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाएगा.
इसमें 55 डिप्टी एसपी, 125 इंस्पेक्टर, 350 सब-इंस्पेक्टर, 3000 कॉन्स्टेबल, 10 कंपनी पीएसी, यमुना में एक कंपनी रिवर पुलिस लगाई जाएगी. 300 पुलिसकर्मी रूट पर सादी वर्दी में लगाये जाएंगे. एलआईयू लगातार ताज महल के आसपास के होटलों में रुकने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठी कर रही है. इसके अलावा काउंटर अटैक की दो टुकड़ी एटीएस की मंगाई गई है. ट्रंप के रूट को सेनेटाइज करने के लिए बीडीएस टीम और एन्टी माइंस टीम लगाई गई है.
रास्ते में ट्रंप का भव्य स्वागत होगा
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से ताज महल के पास स्थित होटल अमर तक कुल 21 केंद्र बनाये गए हैं. इन केंद्रों पर अलग-अलग जगहों से आये 3000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर ट्रंप का स्वागत करेंगे. ट्रंप के रूट पर 16 हजार गमले लगाए गये हैं, जो आगरा की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे. रास्ते में 16 जगहों पर लाइव की व्यवस्था की गई है. नगर निगम और आवास विकास ने रास्ते की दीवारों को पेंट कराया गया है.
रास्ते में आने वाले लोहे के पुराने खम्भे भी बदलवाए गए हैं. डोनल्ड ट्रंप के 2 घंटे के दौरे को लेकर ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सभी बैटरी से चलने बाली गाड़ी ही इस्तेमाल होंगी. इसके अलावा 24 फरवरी को ताजमहल पर सुबह 11 बजे तक ही टिकट की बिक्री होगी और 12.30 बजे ताजमहल को खाली करना शुरू किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रपति ट्रंप ने शेयर किया बाहुबली वाला वीडियो, लिखा- भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार हूं