लखनऊ/झांसी: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तैनात एक उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के खिलाफ एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने झांसी जिले के नवाबाद थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया.


झांसी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने नवाबाद थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर गुरुवार को बताया कि जालौन जिले की रहने वाली एक छात्रा झांसी जिले के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.


साल 2017-18 में जालौन जिले में तैनात (अब चित्रकूट जिले में तैनात) उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सौजन्य कुमार विश्वास से उसकी जान-पहचान हो गई थी जो बाद में दोस्ती में बदल गई. आरोप है कि एसडीएम ने छात्रा से शादी करने का वादा कर झांसी आकर कई बार उसके साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाया.


आरोप के मुताबिक छात्रा को जब पता चला कि एसडीएम पहले से ही शादीशुदा है तो उसने विरोध किया. इस पर एसडीएम ने कई बार जबरन संबंध बनाए और अश्लील वीडियो क्लिप भी बना लिया.


उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद बुधवार को नवाबाद थाने में चित्रकूट जिले में तैनात एसडीएम के खिलाफ रेप करने के अलावा कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.


वहीं, उपजिलाधिकारी सौजन्य विश्वास ने छात्रा के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि 'कथित रूप से पीड़ित छात्रा उनके जालौन जिले में तैनाती के दौरान एक या दो बार अपने किसी काम से दफ्तर आई थी. इसके बाद उससे कभी मुलाकात नहीं हुई. ब्लैकमेल करने के इरादे से उसने झूठा मामला दर्ज कराया है.