जालौन: जालौन के कुठौंद इलाके के हुसेपुर सुरई गांव के श्रवण कुमार द्विवेदी महेश कुमार पांडे महाविद्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब झांसी से आई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में छापेमारी की. फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के महाविद्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया. टीम ने कई कमरों में नकल की संभावना को देखते हुए सर्चिंग शुरू की जिससे छात्र नाराज हो गए.
परीक्षा दे रही छात्राओं ने चेकिंग के नाम पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच उड़न दस्ते ने नकल कर रहे कई छात्रों की कॉपियों को अपने कब्जे में ले लिया. तो छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पर ही हमला कर दिया. छात्रों के हुजूम के आगे फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बैकफुट पर आई और विद्यालय से निकलकर सड़क पर आ गई.
लेकिन छात्रों ने फ्लाइंग स्क्वॉड की गाड़ी पर पथराव करते हुए उन्हें दौड़ाया. फ्लाइंग स्कॉट के प्रभारी के अनुसार उपद्रवी छात्रों ने कई किलोमीटर तक उनकी गाड़ी का पीछा किया और पथराव व फायरिंग भी की है. किसी तरह जान बचाकर टीम कोच कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले को कोच कोतवाली पुलिस के संज्ञान कराया.
दूसरी तरफ परीक्षा दे रही छात्राओं का कहना है की चेकिंग में कोई भी महिला अध्यापिका नहीं थी पुरुष सदस्य ने ही उनकी तलाशी ली और उनके साथ अभद्रता की. जिसके बाद छात्रों आक्रोशित हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद ही इसमें कार्रवाई की जाएगी.