आगरा: डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा में तमंचे के साए में नकल करते हुए छात्र-छत्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे आराम से जमीन पर बैठ कर नकल कर रहे हैं और एक युवक रिवाल्वर लेकर परीक्षा कक्ष में घूम रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कृष्णा अकेडमी का है, जहां पर परीक्षाओं में खुलकर नकल हो रही है और व्यवस्थापक इसी तरह परीक्षा संपन्न करा रहे हैं.


वीडियो में ताज नगरी आगरा के बिचपुरी रोड स्थित कृष्णा एकेडमी में बीए फर्स्ट इअर की परीक्षा में खुलेआम नकल होती दिखाई दे रही है. फिलहाल इस प्रकरण में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित का कहना है कि ये वीडियो थोड़ी देर पहले ही हमें मिला है और हम इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को देखने के लिए जिला प्रशासन की मदद से फोर्स भी भेजा जाएगा.


कुलपति ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं. इसलिए अगर वहां पर फर्नीचर वगैरह की व्यवस्था नहीं होगी तो कॉलेज पर नकल के साथ-साथ मान्यता संबंधी कार्रवाई भी की जाएगी.


यहां देखें वायरल वीडियो: